खेतों की शान
हरी भरी हरियाली देखोअब खेतों की शान हो रही
वर्षा की बौछार धान केलिए आज वरदान हो रही
स्वर्ण कणो सी चमक रही है अब धानों की बाली
खुश हो रहे किसान सभी अबसुधरेगी हालत माली
काली घटा गगन में अब तो वर्षा की पहचान हो रही
वर्षा की बौछार धान के लिए आज वरदान हो रही
झोपड़पट्टी के बदले में बना रहे हैं अब वह बंगले
होती नहीं पड़ोस में बातें दीवारों में लग गए जंगले
हिला रहा भूकंप धरा कोकुटिया अब कंपायमान हो रही
वर्षा की बौछार धान के लिए आज वरदान हो रही
|
Sunday, 23 September 2018
गीत "खेतों की शान " ( राधा तिवारी "राधेगोपाल " )
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment