Thursday, 21 June 2018

योग दिवस पर दोहे (राधा तिवारी " राधेगोपाल ")



योग दिवस पर दोहे 
Yoga day, international yoga day, international yoga day 21 june, june 21, international day of yoga, easy yoga poses, spondylitis, back pain, easy yoga asanas, yoga asanas for spondylitis, lifestyle diseases, spondylitis treatment, home treatment for spondylitis, योगा दिवस, योग दिवस
योग दिवस है विश्व का, मित्रों चैथा आज।
 सभी लोग को कर रहे, इसको बना रिवाज।।

 जिससे सारे दुख घटे ,सुख का होता योग।
 वह पल है आनंद का, जिसमें रहे निरोग।।

योग साधना कर रहा,  सारा हिंदुस्तान।
 योगी संतो से बनी, भारत की पहचान।।

 धन दौलत के मोह में, मत पड़ना इंसान ।
 अपना तन ही साथ दें ,व्यर्थ शेष तू जान।।

 साफ नहीं अपनी ध्रा, स्वच्छ नहीं परिवेश।
 ऐसे में कैसे मिले जीवन का संदेश।।

सुख की चाहत हो अगर  ,करो नियम से  योÛ।।
 निंदिया है जिसने तजी, रहता वही निरोग।। 


No comments:

Post a Comment