कृमि मुक्ति दिवस
कृमि दिवस पर आज तो, करें कृमि की बात।
कीड़े पहुंचाते सदा, इस तन को आघात।।
हाथ सदा ही धोइए ,जब हो जाए काम ।
साफ रखो अपना सदा ,सुंदर सा यह चाम।।
साबुन से ही धोइए, हरदम अपने हाथ।
हाथों में मत गंदगी ,रखना अपने साथ।।
साफ सफाई से रहो ,हर पल हर दिन शाम।
सौंच के बाद तो धोइए, कर को तुम अभिराम।।
कर लेना संकल्प अब, करें कृमि का नाश।
खाए सब कृमि की दवा, तब दिन होगा खास ।।
खाना खा कर लीजिए, कृमि हरण की डोज़।
मर जाएंगे कीट सब, मुख में होगा ओज।।
सुंदरता बन जाएगी, चेहरे पर हो ओज।
लगन काम को सभी के, मन में होगी रोज।।
|
Friday, 10 August 2018
दोहे "कृमि मुक्ति दिवस" (राधा तिवारी" राधेगोपाल ")
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment