तीन रंग का प्यारा झंडा
देश हमारा भारत प्यारा हम इसकी संतान है
तीन रंग का प्यारा झंडा ही इसकी पहचान है
केसरिया रंग शक्ति देता, श्वेत शांति प्रतीक है
हरियाली खेतों की इसमें चलना मत विपरीत हैं
पुरुष यहां के धीर वीर और नारी सभी महान है
तीन रंग का प्यारा झंडा ही इस की पहचान है
चले पहन के रंग बसंती चोला इसके लाल हैं
आज़ादी के लिए लड़े जो वो भारत के लाल है
शीश दिया पर नहीं झुकाया इसके आगे सिर अपना
गोरों को यूं भगा दिया जो देख न पाए फिर सपना
शक्तिशाली है वीर यहां के क्यों इस से अनजान है
तीन रंग का प्यार झंडा ही इसकी पहचान है
वेद पुराण बाइबिल गीता का जिसने भी स्वाद चखा
शिवा सुभाष वीर रत्नों ने ही तो इसका मान रखा
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई रहते जैसे एक है
धर्म कर्म और रीत रिवाज भी लगते सबको नेक है
विश्व पटल पर आज देख लो प्यारा हिंदुस्तान है
तीन रंग का प्यारा झंडा ही इसकी पहचान है:
|
-
No comments:
Post a Comment