करवा चौथ दोहे
माँ की तुम पूजा करो
माँ की तुम पूजा करो, मन में करके ध्यान।
दूध दही देकर करें ,सब का ही सम्मान।।
श्रृंगार गहने पकवान का, सरगी देती सास।
मेरा बेटा अमर रहे, माँ करती है आस।।
तेरह दाने अन्न के, लेकर करना ध्यान।
संकल्प आप कर लीजिए, इसे जरूरी जान ।।
कुमकुम हल्दी से करो, देवी का तुम ध्यान।
गेहूं चावल से करो, पूजा विधि विधान।।
पुआ पूरी लो बना ,और बनाओ खीर ।
करवा माता आपकी, दूर करेगी पीर।।
चंदा धरती पर बना, कर लो पूजा आप।
करवा पर टीका लगा ,कर लो उसका जाप।।
गौरी गणेश की आरती, करती सारी नार।
फूल फल नैवेद्य से,माता करती प्यार।।
|
Monday, 29 October 2018
करवा चौथ दोहे "माँ की तुम पूजा करो" ( राधा तिवारी "राधेगोपाल " )
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment