दोस्तों के दिल में है हमको उतरना चाहिए
जीना है जीवन का हर पल इस तरह से रात दिन
हम को अपने दिल में सुंदर भाव भरना चाहिए
हंस के जीना है हमें हर एक लम्हा प्यार से
अपने दिल के आईने में खुद सँवरना चाहिए
बात जब भी सत्य की हो झूठ से परहेज कर
हमको तो हरदम सच्चाई को उगलना चाहिए
गिर के उठना उठकर गिरना ही जगत की रीत है
राधा तुझे हर राह पर ही खुद संभलना चाहिए
No comments:
Post a Comment