. ये क्या कर दिया
तुमने ज़मीन पर जो सजदा किया ,
रौनक – ए - हुस्न में तुमने ये क्या कर दिया l
हंस के देखा तो सांसें हमारी थमी ,
धडकनों को हमारी ये क्या कर दिया l
कुछ भी बोले नही पास से जब गए ,
मौन रह कर भी तुमने ये क्या कर दिया l
तेरी नटखट अदाएं गज़ब कर गई
कह कर हमको लुटेरा ये क्या कर दिया l
जब नज़र मिल गई तब पलक झुक गई ,
देखकर तुमने राधे को क्या कर दिया l
No comments:
Post a Comment