संकल्प
राधे लो संकल्प को, रह
लेना निज धाम।
रोग बड़ा गंभीर है, कोरोना
है नाम।।
चूक अगर थोड़ी हुई , फैलेगा
यह रोग।
हाथ मिलाना छोड़ दो, दूर
रहो सब लोग।।
हाथ जोड़कर कीजिए, सबका
ही सत्कार।
कोरोना करता नहीं ,इन
पर कभी प्रहार ।।
साफ सफाई का रखो,, राधे
हरदम ध्यान ।
हाथ मिलाने से करे ,कोरोना
नुकसान ।।
हाथ सौंप दो ईश के, जीवन
की पतवार।
आसानी से राधिका, हो
जाओगे पार।।
डरो नहीं इस रोग से, हो
जाओ तैयार।
रहो अकेले शान से, होगा
इस पर वार ।।
|
Sunday, 31 May 2020
दोहे ,संकल्प " ( राधा तिवारी "राधेगोपाल " ),
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Sundar.
ReplyDelete