Saturday, 9 May 2020

दोहे , माँ " ( राधा तिवारी "राधेगोपाल " ),

*विश्व मातृ दिवस की सबको हार्दिक शुभकामनाएं*
विधा *दोहे*
विषय *माँ* 
पिता तुम्हारा प्यार तो, है जग में अनमोल।
माँ की ममता को यहाँ, कौन सकेगा तोल।।1।।
जन्म दिया माँ ने हमें, दिखा दिया संसार।
माँ ही बच्चे को करे, भवसागर से पार।।2।।
माँ की ममता का नहीं, होता कोई मोल।
माँ तो जीवन में सदा, होती है अनमोल।।3।।
कैसे भी हालात हो, माँ  रहती है पास।
जीवन पथ पर आप भी, माँ से रखना आस।।4।।
राधे को माँ पर सदा होता है अभिमान। 
माता बन कर दे रही  बच्चों  को वरदान।।5।।

No comments:

Post a Comment