जल होता अनमोल है, जल को जीवन जान।।
जीवन के हर राह में ,साथ निभाती नार।
बनकर दुर्गा वो करें, जीवन नैया पार ।।
कूड़ा गाड़ी आ रही, सफल करो अभियान।
जो कूड़ा ले जा रहे ,उनको दो सम्मान ।।
नेकी के हर काम का, करती हूँ आगाज़।
एक भरोसे राम के, लगा रही आवाज़ ।।
दौलत शोहरत से नहीं, होती है पहचान ।
काम सदा ही नेक हो, मन में लो यह जान।।