Showing posts with label "अम्बेडकर जयन्ती". Show all posts
Showing posts with label "अम्बेडकर जयन्ती". Show all posts

Friday, 13 April 2018

दोहे "अम्बेडकर जयन्ती" (राधा तिवारी)

दलितों के अंबेडकर, तुमको कोटि प्रणाम।
संविधान निर्माण कर, पाया जग में नाम।।

भीमा देवी ने दिया, ममता और दुलार।
पिता राम का भी मिला, तुमको नेह-अपार।।

संविधान पर पुस्तकें, लिख कर पाया नाम।
स्वतंत्रता संग्राम में, झेले कष्ट तमाम।।

अपने बल पर ही मिला, तुमको भारत-रत्न।
देश-समाज सुधार के, किये बहुत प्रयत्न।।

बाबा ने कितने किये, दलितों पर उपकार।
आजादी के बाद में, दिया उन्हें उपहार।।

बलवानों के कर दिये, मनसूबे सब भंग।
संविधान ऐसा रचा, जगत रह गया दंग।।
राधा तिवारी (राधे गोपाल)
(राधा तिवारी "राधेगोपाल")