Showing posts with label " त्रिफला ". Show all posts
Showing posts with label " त्रिफला ". Show all posts

Saturday, 18 May 2019

दोहे, " त्रिफला " ( राधा तिवारी " राधेगोपाल ")


त्रिफला 
Image result for त्रिफला
दिव्य औषधि त्रिफला, सेवन कर इंसान।
 उपयोगी यह है बहुत, रोग निरोधक जान।।

 रोज त्रीफला खाइए, दूर करेगा रोग।
 तन की व्याधि दूर कर, रखता हमें निरोग।।

 उठते ही कर लीजिए, त्रिफला जल का पान।
 रोग सभी मिट जाएंगे, मेरा कहना मान।।

 हरड़ बहेड़ा आंवला, त्रिफला के हैं तत्व।
 जीवन में होता बहुत, इसका बहुत महत्व।।

 उपयोगी यह है बहुत, करता दूर विकार।
 रोग मिटे तन से सभी, हो जीवन साकार।।

 राधे करती कामना, रहना सभी निरोग।
 जीवन के दो चार दिन, आप लीजिए भोग।।