मुझे मत छोड़ना बाबुल

कली हूँ बाग की तेरी
मुझे मत तोड़ना बाबुल
तेरी बगिया में महकूँगी
मुझे मत छोड़ना बाबुल
मेरी खुशबू से आते हैं
भ्रमर तितली बगीचों में
कोकिला गीत गाती है
यहां नित नए रागों में
प्यार के गीत गाऊंगी
मुझे मत छोड़ना बाबुल
चहक जाऊंगी चिड़िया सी
मुझे मत छोड़ना बाबुल
कहे राधे ये बाबुल से
ये दिल फरियाद करता है
रहूं सांसो में धड़कन बन
मुझे मत छोड़ना बाबुल
No comments:
Post a Comment