Showing posts with label ( राधा तिवारी " राधेगोपाल " ). Show all posts
Showing posts with label ( राधा तिवारी " राधेगोपाल " ). Show all posts

Saturday, 23 June 2018

सरकारी स्कूल ( राधा तिवारी " राधेगोपाल " )




सरकारी स्कूल
Image result for सरकारी  स्कूल

अच्छा शिक्षक है वही, जिसे विषय का ज्ञान।

अध्यापक का कीजिए, सबसे ज्यादा मान।।

उस शिक्षक को ही सदा, बच्चे करते याद
जो बच्चों में डालते , हैं पुख्ता बुनियाद ।।

मान और सम्मान तो, सदा चाहते लोग ।
जिसको पाने के लिए, करना पड़ता योग।।

सरकारी स्कूल पर, है मुझको अभिमान।

इसके बच्चों को सदा, मिलता है सम्मान।।

शिक्षक तो होते सदा , हैं समाज के अंग । 

बच्चों से उनको मिले, पढ़ने के सब ढंग।।

सरकारी फरमान से,  शिक्षक हैं हलकान।


शिक्षक को होती सदा, शिष्यों की पहचान।।