सेवानिवृत्ति
*दिनांक ३० मार्च २०१९ रा उ मा वि सबौरा के प्रधानाचार्य श्री मनीराम शास्त्री जी ने अपने लंबे सेवाकाल के द्वारा शिक्षा विभाग को अपनी उत्कृष्ट सेवायें प्रदान की है, l
सेवानिवृत्ति पर आपको
हार्दिक शुभकामनाएं
आप स्वस्थ एवं मंगलमय जीवनयापन करते हुए दीर्घायु एवम यशस्वी हों ।
सबौरा परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है ।
तुम्ही आके देते थे सबको सहारा कभी कुछ लिखाया कभी कुछ पढ़ाया शब्दों का भंडार तुमसे था पाया बच्चों को बाँटा है सदज्ञान हरदम शिक्षक को देते हो सम्मान हरदम तुम्हें तो विद्यालय सदा लगता प्यारा तुम्ही आके देते थे सबको सहारा संस्कृत पढ़ाई थी बच्चों को तुमने दिया ग्यान भंडार बच्चों को तुमने गुरु देवता होते हैं जग में हरदम बड़े भाई बनकर रहे आप हरदम दीर्घायू हों ये है कहना हमारा तुम्ही आके देते थे सबको सहारा खुशीयों भरा हो आगे का जीवन शिक्षार्थ तुमने किया था समर्पण यादों में आना न हमको भुलाना अश्कों के मोती न यूँ ही बहाना बन कर रहोगे जगत में सितारा तुम्ही आके देते थे सबको सहारा |
Showing posts with label "सेवानिवृत्ति " ( राधा तिवारी "राधेगोपाल "). Show all posts
Showing posts with label "सेवानिवृत्ति " ( राधा तिवारी "राधेगोपाल "). Show all posts
Friday, 7 June 2019
दोहे, "सेवानिवृत्ति " ( राधा तिवारी "राधेगोपाल " )
Subscribe to:
Posts (Atom)