अच्छी सेहत
सैर सपाटे के लिए, सुबह शाम अनुकूल ।
अच्छी सेहत के लिए, सैर न जाना भूल ।।
बच्चों को लेकर चले ,दादा करने सैर।
पोतों से वह बोलते, करो न जग में बैर ।।
रहकर के संग शूल के, मुस्काते हैं फूल।
पर मेरे आंसू गिरे, जब चुभ जाते शूल ।।
सुख को पाने के लिए ,दुख मत जाना भूल।
सुख दुख का तो संग है, इस जीवन का मूल ।।
ड्राइवर के तो हाथ में ,होती सबकी जान।
स्टीयरिंग को खींचकर,रखना सदा कमान।।
काबू खर्चे पर करो ,अगर न्यून हो आय।
आज किया सब खर्च तो, कल को फिर क्या पाय।।
कूड़े में से बिनते, पशु अपना आहार।
चारा देकर ही उन्हें, कर देना उपकार।।
|
Showing posts with label " अच्छी सेहत ". Show all posts
Showing posts with label " अच्छी सेहत ". Show all posts
Sunday, 24 February 2019
दोहे, " अच्छी सेहत " ( राधा तिवारी "राधेगोपाल " )
Subscribe to:
Posts (Atom)