ओवरलोडिंग
गाड़ी में भरना नहीं ,कभी अधिकतम भार ।
मोबाइल से मत कभी, चालक करना प्यार।।
दुर्घटनाओं पर नहीं ,चले किसी का जोर ।
ओवरलोडिंग से बढे, दुर्घटना चहुँ ओर।।
इश्क सदा ही जोड़ता, आपस में संबंध ।
मन से मन का चाहिए ,यहाँ सदा अनुबंध।।
टोपी पगड़ी को पहन, सिर को ढकते लोग ।
जो सिर ढककर है चले, उन्हें न लगता रोग ।।
कड़वी बोली छोड़ दो, मीठे बोलो बोल।
कहने से पहले जरा, लो तुम मुख में घोल।।
फरियादी करते सदा, अफसर से फरियाद।
सज्जन धीरे बोलते, दुर्जन करें विवाद।।
संत हमेशा देश में, करते धर्म प्रचार ।
लेकिन यहाँ विवाद को, करते हैं मक्कार।।
|
Showing posts with label दोहे "ओवरलोडिंग" ( राधा तिवारी "राधेगोपाल " ). Show all posts
Showing posts with label दोहे "ओवरलोडिंग" ( राधा तिवारी "राधेगोपाल " ). Show all posts
Tuesday, 30 October 2018
दोहे "ओवरलोडिंग" ( राधा तिवारी "राधेगोपाल " )
Subscribe to:
Posts (Atom)