Showing posts with label जोकर. Show all posts
Showing posts with label जोकर. Show all posts

Monday, 23 April 2018

जोकर राधा तिवारी 'राधेगोपाल '

 जोकर 
Image result for जोकर
सर्कस में जोकर ने मुखौटा जो पहना
 कहा उसने जग में सबसे हंसते ही रहना 

ना रोना कभी भी आंसू बहा कर
 हँसना सदा ही ठहाके लगाकर

 मगर जब उसने मुखौटा उतारा 
हंसते हुआ चेहरे से किया किनारा 

दुख की दरिया में डूबा दिखा वह 
भीतर ही भीतर रोता दिखा वह

 जग को हंसाने को दर्द अपना छिपाया
 अकेले में दुख दरिया में डूबा हुआ पाया 

तो क्यों ना मैं जग के संग ही रम जाऊं
 अकेले ना रहूं अगर वहां दुख में पाऊं

अरे हंस कर मैंने तुम्हें भी हंसाया 
अपना उसको भी बनाया जो था पराया

 विचार यही उसके मन में आने लगा था
 दुख अपना छिपाकर था तुम को हंसाया

 कुछ पल का जीवन है यह तुम्हारा हमारा
 हंस के बिताया हुआ हर पल है हमारा 

पिफर क्यों ना हम हंस कर यह जीवन बिता दें
हम दुख के समुंदर को दूर हटा दें