परम श्रद्धेय गुरु
जी डॉक्टर रूपचन्द्र शास्त्री जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए ईश्वर से
प्रार्थना करती हूं कि आप सदा हँसते-मुस्कुराते रहें और दीर्घायु हों।
मैं राधा
तिवारी' राधे गोपाल अपने मनोभावों को अपनी कविता के माध्यम से आपको समर्पित
करती हूँ।.
![]()
4/02/2018
--
जन्मदिन पर प्यार
का उपहार दें हम
क्या भरे जल सिंधु
को रसधार दें हम
बाँटता खुशियाँ
चतुर्दिक जो सभी को
उस चमन को कौन सा
आहार दें हम
जन्मदिन पर प्यार
का उपहार दें हम
अनुसरण हम आपका
करते रहे हैं
ज्ञान की वीणा उठा
झंकार दे हम
जन्मदिन पर प्यार
का उपहार दें हम
जो वचन और कर्म का
खुद देवता हो
आज नाविक को नयी
पतवार दें हम
जन्मदिन पर प्यार
का उपहार दें हम
युग जिया
जिन्दादिली के साथ जिसने
हृदय से शुभकामना
मनुहार दें
हम जन्मदिन पर प्यार का उपहार दें हम
![]()
राधा तिवारी (राधेगोपाल)
|
Showing posts with label जन्मदिन पर प्यार का उपहार दें हम. Show all posts
Showing posts with label जन्मदिन पर प्यार का उपहार दें हम. Show all posts
Tuesday, 6 February 2018
गीत ''जन्मदिन पर प्यार का उपहार दें हम''
Subscribe to:
Posts (Atom)