Tuesday, 31 October 2017

अरज माँ-बाप की भगवान से टाली नहीं जाती

अरज माँ-बाप की भगवान से टाली नहीं जाती।
दुआ मां बाप की जग में कभी खाली नहीं जाती।।

दुआ करते हमारे वास्ते, माँ-बाप हैं हरदम।
कभी उनकी तपस्चर्या जहाँ में आँकना मत कम ।।
सदा ये ध्यान रखना आँख में उनकी न पानी हो ।
कभी उनके लिए अपनी न कोई बदजुबानी हो।।
अरज माँ-बाप की भगवान से टाली नहीं जाती।
दुआ मां बाप की जग में कभी खाली नहीं जाती।।

कभी भूले भी उनका कहीं अपमान मत करना ।
हँसी के सुमन झोली में सदा माँ-बाप की भरना।।
जिन्होंने भूख खुद सहकर तुम्हारा पेट पाला है।
हमेशा अपने हिस्से का दिया तुमको निवाला है।।
अरज माँ-बाप की भगवान से टाली नहीं जाती।
दुआ मां बाप की जग में कभी खाली नहीं जाती।।

कभी माता-पिता के पास से तुम दूर मत होना ।
विपत्ति के समय अपना कभी धीरज नहीं खोना।।
चमकता सूर्य सा बनना, जगत को रौशनी देना।
कभी मत माँगना भिक्षा, कभी अहसान मत लेना।।
अरज माँ-बाप की भगवान से टाली नहीं जाती।
दुआ मां बाप की जग में कभी खाली नहीं जाती।।

No comments:

Post a Comment