Thursday 6 June 2019

ग़ज़ल, " ताप सूरज का" ( राधा तिवारी )" राधेगोपाल "


ताप सूरज का
Image result for paryavaran images
 ताप सूरज का धरा को खा रहा
 दुख सभी का है दिलों पर छा रहा

 पीर हर कर बांट लो खुशियांँ  यहाँ
 दुख का बादल पास सबके आ रहा

 प्यार से इंसान अब रहता नहीं
 जानवर पर भी सितम वो ढा रहा

 चल रहा था जो अभी तक शान से
 चार कांधों पर अभी वो जा रहा

 जन्म लेता है शिशु के रूप में
 अंत भी वह साथ अपने ला रहा

 श्रम करें इंसान इतना इस जहांँ  में
 पर कहाँ  आराम फिर भी पा रहा

 जी रही राधे यहांँ अब गर्दिशों में
 किंतु फिर भी ये जगत है भा रहा

No comments:

Post a Comment